मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के भाई के खिलाफ 02 अगस्त से सड़कों पर उतरेगा सिंधी समाज, बैंक कर्मी के साथ मारपीट का मामला

शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। शाजापुर (Shajapur ) में बैंक कर्मी (Bank Employee ) से मारपीट की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से नाराज सिंधी समाज ने 02 अगस्त को काला दिवस ( Black Day) मनाने का फैसला किया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री के भाई के खिलाफ सिंधी समाज ने खोला मोर्चा, मारपीट करने वाले मंत्री के भाई पर कार्रवाई न होने से नाराज

गौरतलब है कि 15 जुलाई को शाजापुर के पोचानोर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India ) के कर्मचारी नरेश फूलवानी के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री(School Education Minister) इंदर सिंह परमार के भाई हरिप्रसाद परमार ने मारपीट की थी, और सड़क पर दौड़ाकर दौड़ाकर पीटा था। घटना के बाद पुलिस ने बैंक कर्मी नरेश फूलवानी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से बैंक कर्मी नरेश फूलवानी के समर्थन में सिंधी समाज ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित डीजीपी के नाम से ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने से नाराज अब सिंधी समाज ने 02 अगस्त से अपना विरोध जताने का फैसला किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur