जिला जेल में कैदी से मारपीट का मामला, मुरैना जांच करने पहुंचे केंद्रीय सुप्रिडेंट

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना जिला जेल (Jila Jail Morena) में वसूली व कैदी से मारपीट के मामले में शिकायत के बाद जेल डीजी ने मामले की जांच के लिए मंगलवार को ग्वालियर केंद्रीय जेल के सुप्रीडेंट मनोज कुमार साहू जांच करने के लिए भेजा। सुप्रिडेंट साहू ने करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक जेल में अंदर जाकर जांच पड़ताल की और कैदियों से पूछताछ की।

Read also…Video: बारिश में बैजाताल बना आकर्षण का केंद्र, सैलानी ले रहे सेल्फी, कर रहे बोटिंग

जानकारी के अनुसार बृजमोहन शर्मा निवासी शंकरपुरा पोरसा जिला जेल में गांजे की तस्करी के मामले में करीब 38 दिन से बंद है। जिला जेल में बंद कैदी बृजमोहन के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें उसके गले की हड्डी टूट गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने डीजी से लेकर मुख्यमंत्री व मानव अधिकार आयोग से शिकायत की थी। इस शिकायत में बृजमोहन के परिजनों ने कहा था कि मुरैना जेल में 20 जून को जेलर हरिओम शर्मा ने चार खतरनाक कैदियों से मिलकर बृज बिहारी को बुरी तरह पिटवाया था । जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। बृज बिहारी का इलाज कराने के नाम पर जेल प्रहरी ने परिजन से 15 हजार सुविधा शुल्क भी ले लिया था और 10 हजार डॉक्टर ने उपचार के नाम पर ले लिए थे। लेकिन उसका उपचार नहीं कराया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur