Indore news: इंदौर में नाइट सफारी की शुरुआत, सुरक्षा पर रहेगा फोकस

इंदौर, आकाश धोलपुरे। आज़ादी की 75 वीं सालगिरह के मौके पर इंदौर (Indore) के वन अभ्यारण में एक नई शुरुआत हुई है। दरअसल, शहर के रालामण्डल वन्य जीव अभ्यारण में नाइट सफारी शुरू हो गई है। इस अनूठी सौगात के बाद अब शहरवासियों को एक नया अनुभव मिलेगा। नाइट सफारी का शुभारंभ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने हरी झंडी दिखाकर किया। रविवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने नाईट सफारी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर APCCF अन्ना गिरी, डीएफओ नरेंद्र पंडवा सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Indore news: इंदौर में नाइट सफारी की शुरुआत, सुरक्षा पर रहेगा फोकस


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar