रतलाम : यूरिया मिला सैंकड़ों बोरी खेती के लिए नहीं है एक फुट भी जमीन, जांच के आदेश

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। जिले में पिछले कई महीनों से किसान खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते थे लेकिन उनको खाद बड़ी कठिनाइयों के बाद मिलता था यह भी बता दें कि किसान को जो खाद मिलता वह उसकी भूमि से कम ही मिलता था। लेकिन रतलाम से एक मामला सामने आ रहा हैं जहाँ किसान के पास खेती करने के लिए जमीन ही नहीं उसको सैकड़ो बोरी खाद दे दिया गया।

यह भी पढ़े…Panama Papers Leak : ED ने भेजा ऐश्वर्या राय को समन, पूछताछ के लिए पहुंची दफ्तर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”