हुजूर, मत भूलिए कि अब आप सरकार में हैं

Pradyumna Singh Tomar

भोपाल डेस्क रिपोर्ट।कोरोना की इस भयावहता में लोगों के लिए संसाधन जुटाने और उनका नैतिक बल बढ़ाने में जहां मुख्यमंत्री जोर शोर से लगे हैं वही उन्हीं के सरकार के मंत्री सिस्टम की कमियां गिनाते नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में शनिवार- रविवार की रात के वायरल हुए इस वीडियो ने सरकारी व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर। यह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसे काम करने के कारण भी जो वास्तव में आम जनता के लिए अनुकरणीय उदाहरण बन जाते हैं। जैसे नाले में उतर कर सफाई करना, खुद झाड़ू उठाकर सरकारी ऑफिस के शौचालयों को स्वच्छ करना या फिर अपने कंधे पर बोरी लाकर चल देना। यह सारी चीजें न केवल उन्हें आम जनता से जोड़ती है बल्कि यह भी बताती है कि एक नेता को सियासत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी जनता से कैसे जुड़े रहना चाहिए। लेकिन शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुजूर ने कुछ ऐसा किया जो सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े हो गये। साहब पहुंच गए जेएएच हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में और वहां जांच करने के लिए मौजूदा स्टाफ की गैर मौजूदगी ने उन्हें नाराज कर दिया। फिर क्या था ,आनन फानन में उन्होंने कलेक्टर को फोन लगा डाला और कहा कि “यह व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। यह सब ठीक नहीं है ।मैं मरीज के रूप में यहां आया और मुझे कोई नहीं मिला।”


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma