रेमडेसिवीर इंजेक्शन चुराकर बेचने वाला अस्पतालकर्मी पुलिस की गिरफ्त में, जांच जारी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। एक ओर जहां इंदौर (Indore) शहर रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की किल्लत से जूझ रहा है तो दूसरी ओर यहां के निजी अस्पतालों के कर्मियों से लेकर कालाबाजारी करने वाले लोग भी सक्रिय है और संजीवनी माने जा रहे इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेच रहे है। ऐसा ही एक मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित शैल्बी हॉस्पिटल (Shalby Hospital) में सामने आया है। यहां अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत भूपेंद्र शैलीवाल नामक युवक ने संकट के इस दौर में अस्पताल के मेडिसीन स्टॉक में से 139 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेच दिया। जिसके बाद जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो अस्पतालकर्मी को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें…इंदौर- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू, कलेक्टर ने कही ये बात

इधर, इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को तब लगी जब अस्पताल के मेडिसीन स्टॉक को मासिक तौर पर ऑडिट किया गया। इसके बाद शक होने पर अस्पताल प्रबंधन ने दोबारा ऑडिट कराया और पूछताछ की तो पता चला कि फार्मासिस्ट के पद कार्यरत कर्मचारी ने ही रेमडेसिवीर को चुराकर बेच दिया है। शैल्बी अस्पताल के सीईओ धनंजय ने बताया कि जब अस्पताल में आंतरिक तौर पर जांच में मामला सामने आया उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि इस चोरी को अप्रैल माह में ही अंजाम दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur