सिंगरौली: दो मासूम सहित गुमशुदा महिला को पुलिस ने किया बरामद

Kashish Trivedi
Published on -
पुलिस

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। दो मासूम बच्चो सहित गुमशुदा महिला को राजस्थान से खुटार पुलिस ने बरामद किया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन मे तथा कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार मुकेश झारिया को बड़ी सफलता मिली है। चौकी क्षेत्र की गुमशुदा महिला व उसके दो बच्चो राजस्थान से बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े: सिंगरौली: पुलिस ने लॉन्च किया आल इन वन प्लेटफार्म वेबसाइट, सेवा में रहेगी तत्पर

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सीताशरण शाह पिता रामदयाल शाह उम्र 32 वर्ष निवासी चितरवईकला के द्वारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी सरोज शाह दो बच्चे पिन्टू शाह उम्र 6 वर्ष एवं नितेश शाह उम्र 5 वर्ष को लेकर बिना बताये कही चली गयी है।

ये भी पढ़े: शोले फिल्म की तर्ज पर टावर पर चढ़ी लड़की, पुलिस से की ये मांग

जिसके बाद खुटार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी क्रमांक-55/2020 प्रकरण कायम उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर खुटार चौकी प्रभारी मुकेश झारिया टीम गठित कर सायबर सेल की सहायता से गुमशुदा महिला सरोज शाह की टावर लोकेशन प्राप्त कर भिवाड़ी जिला अलवर राजस्थान टीम भेजकर महिला को बच्चो सहित सही सलामत दस्तयाब किया गया। महिला सरोज शाह एवं उसके दोनो बच्चों को फरियादी को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खुटार उपनिरीक्षक मुकेश झारिया,सउनि जी.पी. कुशवाहा, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार, आरक्षक अशोक प्रताप,महिला आरक्षक शिखा मालवीया, सायबर सेल से आरक्षक विजय खरे एवं आरक्षक दीपक परस्ते की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News