निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, कलेक्टर ने दिए सीधे रजिस्ट्रेशन रद्द करने के आदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल में निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जहां मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) के निर्देश पर एसडीएम कोलार ने 4 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज जब्त किए और 2 अस्पतालों में गड़बड़ी पाए जाने पर सीएमएचओ को अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई करने लिए कहा है। कलेक्टर लवानिया को कुछ अस्पतालों से अधिक बिलिंग करने और इलाज में ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इस पर कलेक्टर सभी संबंधित एसडीएम को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने और शिकायत के आधार पर बिल जांचने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें:-एक ही गांव के 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने कैम्प लगाकर की थी सैंपलिंग


About Author
Avatar

Prashant Chourdia