Bank Holiday In December-January 2022-23 : नए साल से पहले बैंक यूजर्स के लिए ताजा अपडेट है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए, क्योंकि आज 24 दिसंबर (December Bank Holiday 2022) से 11 जनवरी (January Bank Holiday 2023) कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपके बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है।
इन छुट्टियों में हर रविवार और हर दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस और 29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।इसके अलावा नया साल 1 जनवरी यानी रविवार को पड़ रहा है और फिर 8 जनवरी को भी संडे है।
हालांकि नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।
December Bank Holiday 2022
- 24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद।
- 25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद।
- 26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद ।
- 29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद ।
- 30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद ।
- 31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद ।
Bank Holidays January 2023
- 1 जनवरी 2023, रविवार- नए साल का दिन को अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु में
- 2 जनवरी 2023, सोमवार- नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में
- 11 जनवरी 2023, बुधवार- मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में
- 12 जनवरी 2023, गुरुवार- स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में