फरवरी में खुलेगा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत इन 6 कंपनियों का IPO, नोट कर दें तारीख, जानें इश्यू साइज और प्राइस बैंड

फरवरी में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई कंपनियां अपना आईपीओ खुलने वाली हैं। आइए जानें इनकी ओपनिंग डेट, प्राइस बैंड और इश्यू प्राइस क्या है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -
upcoming ipo in 2024

Upcoming IPO 2024: फरवरी में कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं। 2 फरवरी को इटालियन एडिबल लिमिटेड ने अपना इनिशियनल पब्लिक ऑफरिंग ओपन कर दिया है, निवेशक इसमें 7 फरवरी तक पैसा लगा पाएंगे। 12 फरवरी को इश्यू की लिस्टिंग होगी। अगले सप्ताह जना स्मॉल फाइनेंस और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत 6 कंपनियां जारी इश्यू जारी करेंगी।

अपीजे सुरेन्द्र पार्क होटल्स लिमिटेड आईपीओ

हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से संबंधित यह कंपनी 920 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए 5 फरवरी को अपना आईपीओ खोलेगी। निवेशक इसमें 7 फरवरी तक निवेश कर पाएंगे। ऑफरिंग का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर होगी। इसकी लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी।

7 फरवरी को खुलेंगे इन 3 कंपनियों के आईपीओ

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का आईपीओ 7 फरवरी को खुलेगा। निवेशक 9 फरवरी तक पैसा लगा पाएंगे। लिस्टिंग की तारीख 14 फरवरी है। Capital Small Finance Bank का इश्यू साइज़ 523 करोड़ रुपये है, प्राइस बैंड 445 रुपये से लेकर 468 रुपये है। वहीं Jana Small Finance Bank 570 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लक्ष्य के साथ अपना इश्यू जारी करेगी, प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये है। इसके अलावा राशि पेरीफेरल्स लिमिटेड 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लक्ष्य के साथ अपने शेयर जारी करेगा। प्राइस बैंड 295 रुपये से लेकर 311 रुपये है।

अलपेक्स सोलर लिमिटेड आईपीओ

Alpex Solar Limited अपना आईपीओ 8 फरवरी को खोलने जा रहा है, निवेशक  12 फरवरी तक दांव लगा पाएंगे। लिस्टिंग की तारीख 15 फरवरी है। इश्यू साइज़ 74.52 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 109 रुपये से 115 रुपये है।

वाइज़ ट्रैवल इंडिया लिमिटेड आईपीओ

12 फरवरी को Wise Travel Limited का आईपीओ खुलेगा। 14 फरवरी को इसमें निवेश करने का मौका मिलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी को होगी। इश्यू साइज़ 94.68 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 140 रुपये से 147 रुपये है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट/आईपीओ/योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News