देवास में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ शतक पार, कलेक्टर-एसपी ने खुद संभाली कमान

देवास,सोमेश उपाध्याय। मप्र (MP) के देवास जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। आज आई रिपोर्ट में जिले के 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही एक दिन पूर्व विजयागंज मंडी के 9 युवकों की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई थी। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 104 हो गया है, जिसमें 465 लोगो की रिपोर्ट आना शेष है। संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव ने शासन को भी चिंता में डाल दिया है। देवास कलेक्टर (Dewas Collector) चंद्रमौली शुक्ला ने एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के साथ खुद कमान संभाल रखी है। अधीकारीद्वय ने बाजारों में जाकर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन कराने हेतु स्वयं गोले बनाकर व्यापारियों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि दुकानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने, थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) की व्यवस्था करें तथा सेनेटाइज की जरूर रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राहकों से भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। इस दौरान एडीएम श्री महेंद्र सिंह कवचे, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…Jabalpur News: मामूली विवाद में हत्या, पिता-पुत्र ने ग्राहक पर चाकू से किया वार, हुए फरार

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur