नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। PM Kisan Yojana. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है।इसके तहत मंगलवार 31 मई को 12.50 करोड़ किसानों खाते में 21000 करोड़ ऑनलाइन भेजे गए है ।किसान अधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ताजा स्टेटस चेक कर सकते है।
संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब ऐसे होगी भर्ती, वेतन पर भी नई अपडेट
दरअसल, इस योजना के लाभार्थी हर किसान के खाते में 2,000 रुपये डाले गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। आपके खाते में 2,000 रुपये पहुंचे या नहीं, इसे जानने का बहुत आसान तरीका है।
MP Board: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, 20-21 जून को होगी पूरक परीक्षा, जानें नियम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां पर farmer corner पर क्लिक करें और ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा।
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अब फॉर्म खुलेगा। इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें औरऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।
PM KISAN HELPLINE NUMBER
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
अटक सकता है पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC होना अनिवार्य है। जिन किसानों ने 31 मई 2022 तक e-KYC नहीं करवाया है वे जल्द करवा लें वरना 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। ई-केवाईसी तुरंत करा लें, जिससे पैसा खाते में आ सके। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी किसानों की लिस्ट में आपका नाम और दूसरी जानकारी मिल जाएंगी।