UP Election से पहले PM Modi का नया नारा, UP + Yogi बहुत है UPYOGI

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश(UP) को गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) के रूप में एक बड़ी सौगात दी। शाहजहांपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 594 किलोमीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाने साधे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी। इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं। सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी।

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। ये एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ये एक्सप्रेस वे पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा जिसका लाभ राजनीतिक दृष्टि से तो होगा ही साथ ही औद्योगिक और धार्मिक क्षेत्र को भी फायदा होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....