भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दो दिन पहले रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार हुए पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एचबी सिंह (HB Singh, Assistant Director of Backward Class and Minority Welfare Department ) तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय उपायुक्त, आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद रहेगा।आयुक्त आदिवासी विकास ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए है।
यह भी पढ़े…किसान सम्मान निधि : शिवराज सिंह चौहान आज MP के 20 लाख किसानों को देंगे तोहफा
छात्रवृत्ति (Overseas scholarship) लंबित रखने पर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भोपाल (Backward Class and Minority Welfare Department) के सहायक संचालक एच.बी. सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय उपायुक्त, आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद (Tribal and Scheduled Caste Development Narmadapuram Division, Hoshangabad) रहेगा। आयुक्त आदिवासी विकास ने निलंबन आदेश जारी किया।
सहायक संचालक एच.बी. सिंह द्वारा छात्र हेमंत पाटीदार की ओवरसीज स्कॉलरशिप को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया। इस संबंध में छात्र (Student) के पिता बल्लभ पाटीदार मेहगाँव, धार द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा भी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े… MP News : इस योजना से 8 जिलों के 4000 से ज्यादा गांव होंगे लाभन्वित, क्रियान्वयन शुरु
बता दे कि दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने भोपाल (Bhopal) में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एचबी सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा है। एचबी सिंह ने यह रिश्वत धार जिले के वल्लभ पाटीदार नामक किसान (Farmer) के बेटे हेमंत पाटीदार की स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप एरिजोना यूनिवर्सिटी फिनिक्स सिटी यूएसए (Arizona University Phoenix City USA) के भुगतान और पांच हजार डॉलर वृद्धि (Dollar Rise) करने के एवज में मांगी थी। टीम ने अधिकारी को सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) के मुख्यद्वार से रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।