भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के लिए काम की खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने माध्यमिक और उच्चतर विद्यालयों की नवीन मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ 5 दिन शेष बचे है। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार वर्ष 2022-23 के लिये नवीन मान्यता के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MP Online Portal) पर आवेदन 15 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किये गये है। नवीन मान्यता के लिए आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे।
कर्मचारियों के 18 महीने के बकाए DA एरियर पर नई अपडेट! 1 करोड़ को होगा लाभ
लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) के आदेशानुसार वर्ष 2022-23 के लिये नवीन मान्यता के लिये पोर्टल पर आवेदन 15 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किये गये है।अशासकीय विद्यालय के नवीन मान्यता के प्राप्त आवेदनों को मध्य प्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता (संशोधन) नियम 2020’’ के अन्तर्गत निराकृत किया जाएगा।
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं (MP Secondary and Higher Secondary Schools) की मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर तक, संबंधित जिला शिक्षाधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किये गये निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर, संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में निर्णय लेकर पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2022 है।
रिटायरमेंट के बाद हर महीने पा सकते हैं 50,000 रु. पेंशन, ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन
जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा अमान्य कर दिये गये है, उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को ऑनलाइन प्रथम अपील किये जाने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अमान्य किये गये है।
उनके द्वारा मान्यता समिति के समक्ष ऑनलाइन द्वितीय अपील किये जाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2022 रखी गई है। संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा संबद्धता दिया जाना मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तय की जावेगी।