भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार व वसूली को लेकर चर्चाओं में रहा नयागांव आरटीओ बैरियर एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामला राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर के साथ अवैध वसूली का दबाव बनाने और वसूली न देने पर मारपीट करने का है जिसे लेकर पुलिस में शिकायत की गई है।
अश्लील फिल्मों का कारोबार, दबाव डालकर ऐसे बनवाई जाती थी पोर्न फिल्में
नीमच जिले में स्थित नयागांव आरटीओ बैरियर और विवादों का पुराना नाता है। इस बैरियर पर हमेशा विभाग के विवादास्पद अधिकारी तैनात होते रहे हैं और इस बैरियर से लूट खसोट की कई शिकायतें मुख्यालय में लगातार आती रही है। ताजा मामला बुधवार का है जब दोपहर 12 बजे के करीब राजू नामक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक क्रमांक RJ 09 GC 9089 को लेकर बैरियर से गुजरा। राजू बिलासपुर से कोयला भरकर भीलवाड़ा जा रहा था। दोपहर 12 बजे के करीब बैरियर से गुजरते वक्त ट्रक को रोका गया और एंट्री के नाम पर 2000 रूपये की मांग की गई। जब राजू के द्वारा यह कहा गया कि उसके पूरे कागज कंप्लीट है, बावजूद इसके कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया गया और रुपए देने से मना करने पर वहां आरटीओ बैरियर के निजी कर्मचारियों ने घेर कर उसे लाठियों और डंडों से मारा। राजू के पैर में गंभीर चोट आई, जिसकी शिकायत उसने नयागांव पुलिस चौकी में की। लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बैरियर पर हो रही अवैध वसूली को रोके जाने की मांग की है। हैरानी की बात यह है कि नयागांव आरटीओ बैरियर पर पदस्थ आरटीओ अश्वनी खरे वहां मौजूद नहीं रहते और उनकी अनुपस्थिति में निजी रूप से कार्य कर रहे कटर ही पूरा काम संभालते हैं। इस पूरे मामले की शिकायत आयुक्त परिवहन को ग्वालियर की गई है।