शारदेय नवरात्र : इस बार डोली में होगा माँ दुर्गा का परिवार सहित आगमन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्र‍ि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। भक्त व्रत रखते हैं। हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक मां दुर्गा हर साल नवरात्रि में अलग-अलग वाहन पर सवार होकर धरती पर आगमन करती हैं। साथ ही प्रस्थान भी अलग-अलग वाहन पर सवार होकर करती हैं। इस साल शारदेय नवरात्रि का पावन पर्व 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Gandhi Jayanti : बैतूल के इस मकान में बसी हैं बापू की यादें, 88 साल पहले यहां ठहरे थे महात्मा गांधी

नवरात्रि के पहले दिन से तय होता है माँ दुर्गा इस बार किस वाहन से धरती पर आती हैं और कैसा रहता है उसका असर। यूं तो मां दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन हर साल नवरात्रि के समय माता अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती हैं। देवी के अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आने से इसका असर भी अलग-अलग ही बताया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur