बड़वाह, बाबूलाल सारंग। बड़वाह (Badwah) जिले के कोरोना प्रबंधन के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग सनावद (Hardeep singh Dung) बड़वाह के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पहुंचे। जहां मंत्री डंग, बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन ने सीसी सेंटर पर मौजूद स्टॉफ से मरीज़ो एवं सेंटर पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें…कोरोना संकटकाल में केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
खरगोन (Khargone) जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग आज दोपहर बड़वाह पहुंचे। जहां मंत्री डंग ने कोविड सेंटर पहुंच कर मरीजों का हाल जाना। वहीं बड़वाह सिविल हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वही बड़वाह ब्लॉक के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई।
यह भी पढ़ें…कोरोना पेशेंट की मौत के बाद हंगामा, चेहरे से निकल रहा खून, आँख निकालने का आरोप
मंत्री डंग ने चर्चा में बताया कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बड़वाह शहर में बेहतर है, लोगों व सामाजिक संगठनों को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए। क्योंकि वर्तमान समय में जिसने वैक्सीन लगवा ली है उसे कोरोना अधिक प्रभावित नहीं कर सकता है, सभी नागरिकों से मंत्री डंग ने अपील की है कि वह वैक्सीन जरूर लगवाए तथा बिना मास्क के बाहर ना निकले। बैठक में खरगोन एसपी, बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन, तहसीलदार रंजना पाटीदार, हॉस्पिटल प्रभारी हंसा पाटीदार सहित समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।