भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश की सड़कों की हालत से नाराज कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में अलग अंदाज मे विरोध जताया, कांग्रेस का आरोप है की स्वच्छता सर्वे में फर्जी आंकड़े देकर शहरों की रैकिंग बढ़ाने वाली शिवराज सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की पोल शहरों की बर्बाद सड़कें खुद खोल रहीं हैं। भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार और सांठगांठ का उदाहरण बनी इन सड़कों में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि आम जनता रोज हादसों का शिकार हो रही है। सड़कों की इस दुर्दशा और शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने गड्डों का नामकरण किया। सड़कों में हुए बड़े गड्डों का मामा गड्डा नाम दिया गया तो भोपाल के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के नाम पर गोपाल गड्डा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम पर भूपेन्द्र गड्डा और नरेला के विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नाम पर विश्वास गड्डा का नामकरण किया गया।
पुलिस आरक्षक ने एस पी और महिला डीएसपी पर कमरें में बंद कर पीटने के लगाए गंभीर आरोप, शिकायत लेकर थाने पहुँचा कांस्टेबल
इस अनोखे नामकरण के दौरान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ इन गड्डों का नामकरण किया। इन गड्डों का बकायदा पूजन किया गया। इस मौके पर ढोल भी बजे और युवाओं ने नाच-गाना भी किया। और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
इंदौर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और एक अन्य भाजपा नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन द्वारा सड़कों की दुर्दषा और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार पर लिखी गई कविता के होर्डिंग और पोस्टर भी लगवाए।
सास-ससुर और बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, डायन का आरोप लगा भतीजे ने ही दिया घटना को अंजाम
प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने कहा कि भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बारिश ने शिवराज सरकार के विकास और स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार को बेनकाब कर दिया है। जरा सी बारिश में ऐसी सड़कें भी गड्डों में तब्दील हो गईं हैं जो चंद महीनों पहले बनीं थी। ऐसी सड़कें जो साल में तीन-चार बार बन चुकी हैं, वे भी चलने के लायक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि गली-कूचों से लेकर शहर की सड़कों को बनाने का ठेका भाजपा नेताओं की कंपनी और उनके ठेकेदार कर रहे हैं, इसलिए सड़कों के निर्माण में न गुणवत्ता और न ही कोई निगरानी। भाजपा सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की गंगा बह रही हैं और छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक जनता को लूट रहे हैं। मंदिर-मस्जिद, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान जैसे मुद्दों को सामने रखकर भाजपा के नेता जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वास्तव में जनता में इनके खिलाफ गुस्सा हैं।
Video Viral : महिला ट्रैफिक पुलिस की ऐसी हरकत पर मचा बवाल, हुई लाइन अटैच, देखें वीडियो
प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने यह भी कहा कि उप चुनाव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को मंच पर बुलाकर डांट-फांटकर और सस्पेंड करने की नौटकी करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में सड़कें बनाने वाले भाजपा के ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएं। इस अवसर पर तारिक अली, आनंद विश्वकर्मा, राजेश पवार, नेपाल ठाकुर, रंजना शर्मा, राहुल सेन, महेश मेहरा, दीपक दीवान, विजेंद्र शुक्ला, दिनेश माली, गीता सैनी, सुनील उरे, दीपक असाठिया, उमर अली, अनीस सलमानी, नवीन शर्मा, मोहसिन खान, गजनफर अली, मयंक साहू, बलराम ठाकुर, द्वारका यादव, बैसाख बालसन आदि मौजूद थे।