विश्व तंबाकू निषेध दिवस : लायंस क्लब के मेडिकल चेकअप कैंप में 370 लोगों की जांच, 15 ने तम्बाकू को कहा अलविदा

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। World No Tobacco Day: स्मार्ट सिटी के सहयोग से लायंस क्लब भोपाल सरोवर लायंस क्लब भोपाल संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल चेकअप कैंप स्मार्ट सिटी परिसर में लगाया गया जिसमें 370 लोगों का चेकअप हुआ इस मेडिकल कैंप में डायबिटीज उच्च रक्तचाप सामान्य बीमारियां, ब्लड ग्रुप चेकिंग, ओरल चेकअप एवं दांतों की जांच इत्यादि जांचे निशुल्क की गई।

यह भी पढ़े…ISSF World Cup : इलावेनिल, रमिता और श्रेया ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”