“सारथी” का बड़ा फायदा, 61289 लोगों ने घर बैठे बनवाये ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन सुविधा लर्निंग लाइसेंस (Learning License) बनवाने वाले लोगों द्वारा बहुत पसंद की जा रही है। “सारथी” सॉफ्टवेयर पर हजारों की संख्या में लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं।  14 सितम्बर तक 76,428 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 69,794 ने टेस्ट दिया और 61,289 लर्निंग लाइसेंस जारी किये गए।

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 1 अगस्त 2021 से सारथी  सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने की सुविधा शुरू की गई है। योजना के तहत कोई भी ऐसा व्यक्ति जो लर्निंग लाइसेंस चाहता हैं और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है वो आधार कार्ड, केवाईसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बड़ी घोषणा, इन देशों के साथ बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

परिवहन आयुक्त ने बताया कि “सारथी” के माध्यम से आवेदन करने से पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो चुकी है और लोगों को परिवहन कार्यालयों के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिली है।  उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर तक 76,428 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 69,794 ने टेस्ट दिया और 61,289 लर्निंग लाइसेंस जारी किये गए।

ये भी पढ़ें – Good News: शिवराज सरकार ने ग्वालियर को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा फायदा

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि यदि किसी को घर से आवेदन करने में कठिनाई होती है तो इसके लिए प्रदेश में 40,000 से अधिक कमान सर्विस सेंटर एवं एमपी ऑनलाइन के सर्विस केंद्र हैं वहां से भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।

 ये भी पढ़ें – जब CM Shivraj के उड़नखटोले में बैठे जोबट के ग्रामीण, पहली बार की हेलीकॉप्टर की सवारी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News