Sevda News : मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग को सेवढ़ा पुलिस ने परिजनों को सौंपा

सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। दतिया जिले (Datia District) की सेवढ़ा पुलिस (Sevda Police) ने एक लावारिस घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग को सही सलामत उसके परिजनों तक सौंपा। जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया

यह भी पढ़ें… इंदौर एसटीएफ की कार्रवाई, फर्जी एडवायजरी कंपनियों के मायाजाल को बुनने वाले 5 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब शाम 4:00 बजे डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि एक मंदबुद्धि बालक लगा तिराहे से आगे लावारिस हालत में घूम रहा है। जिसके बाद सूचना पर एफआरबी ने मौके पर पहुंचे बालक से पूछताछ की तो उसने सही तरीके से कोई जवाब नहीं दिया। बाद में उसे थाने ले कर आए जहां पर उसकी जान पहचान के लिए ग्वालियर भिंड लहार एवं दतिया समेत आसपास के इलाकों में सूचना भेजी गई। जिसके बाद काफी समय बाद नाबालिग के परिजनों का पता चल पाया जो लहार निवासी थे। जिस पर उसके घर वालों को सूचना करके बुलाया एवं बालक को उसके घरवालों के सुपुर्द किया उक्त कार्रवाई में एफआरबी स्टाफ आरक्षक निजाम खान, आरक्षक पंकज वर्मा एवं पायलट संदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News