Gwalior News : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं से की अपील, खुद आत्मनिर्भर बनें दूसरों को भी बनाएं

Lalita Ahirwar
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के राज्यपाल (MP Governor) एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जीवाजी विश्व विद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खुद आत्म निर्भर बनें और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें। तभी देश आत्मनिर्भर बन पायेगा।

ये भी देखें- लोकायुक्त की कार्रवाई, पनागर जनपद सीईओ को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Gwalior News : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं से की अपील, खुद आत्मनिर्भर बनें दूसरों को भी बनाएं

जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दीक्षांत समारोह की शुरुआत भारतीय पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर निकली अतिथियों की शोभायात्रा और राष्ट्रगान के साथ हुई। समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप से बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे जबकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह तथा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल नए युवाओं से कहा कि आज आपने दीक्षित होते समय जो शपथ ली है उसे आत्मसात करने का समय है। इस गौरव को प्राप्त करने के बाद आपको उन सभी का धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने आपको यहाँ तक पहुंचाने में मदद की। चाहे वो माता पिता हो, भाई बहन हो, मित्र हो गुरु हो शिक्षक हो, सभी का धन्यवाद करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि महापुरुषों ने कई बार कहा है कि हम रहे या ना रहे लेकिन भारत माता का गौरव रहना चाहिए। इसलिए आप यहाँ से संकल्प लीजिये कि भविष्य में ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे भारत माता को कभी लांछन ना लगे। उन्होंने कहा कि आप एक और संकल्प लीजिये कि आप आत्मनिर्भर बनेंगे और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे तभी हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा।

ये भी देखें- हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसका भतीजा गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा

Gwalior News : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं से की अपील, खुद आत्मनिर्भर बनें दूसरों को भी बनाएं

दीक्षांत समारोह में शिक्षण सत्र 2018-19 के 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व 16 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए गए। इसी तरह शिक्षण सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों को 51 स्वर्ण पदक व 18 प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किये गए । इसके अलावा 180 पीएचडी उपाधि, एमफिल की 13 और पीजी की 228 उपाधि भी दी गई। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये और कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने उपाधियाँ सौंपी।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News