MP News : सिंध नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौत

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। क्षेत्र के प्रसिद्ध धूमेश्वर धाम के पास से निकली सिंध नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई मृतक ऑटो चालक था और ग्वालियर (gwalior) का निवासी था पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

यह भी पढ़े…POCO M4 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा, जाने फीचर्स और संभावित कीमत  

आपको बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले चार दोस्त प्रकाश गोयल,नीरज राजपूत, ज्ञान चंद्र गर्ग और अरुण कुमार निवासी नया बाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध धूमेश्वर मंदिर पर दर्शन और पिकनिक करने के लिए आ रहे थे इसके लिए उन्होंने किराए पर ऑटो लिया और ऑटो चालक जुगल किशोर सारस्वत भी उनके साथ धूमेश्वर धाम आ पहुंचा वह सभी पिकनिक मनाने के उद्देश्य नदी में नहाने पहुंच गए बताया जाता है कि किसी को भी तैरना नहीं आता था नहाते नहाते जुगल किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तो तत्काल उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया पर तब तक जुगल किशोर की मौत हो चुकी थी।

MP News : सिंध नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौत

यह भी पढ़े…प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, ये रही इसकी बड़ी वजह

घटना की जानकारी लगते ही तत्काल हंड्रेड डायल के जवान मौके पर पहुंच गए थे शव को पीएम के लिए पहुंच पाया गया है साथ ही परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है भितरवार पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर लिया है आपको यहां यह भी बता दें कि क्षेत्र का यह बड़ा पिकनिक स्पॉट भी है और लोग यहां पार्टी करने के लिए आते हैं हर साल यहां तीन चार लोगों की मौत भी होती है प्रशासन ने पुलिस चौकी भी बनाई है उस पर जवान भी तैनात हैं पर जवान किसी को भी रोकने की जहमत नहीं उठाते यही कारण रहता है कि हादसे होते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News