ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के नताओं ने आज जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के सामने ना सिर्फ अभद्रता नहीं की बल्कि उनको धमकी देते हुए कहा कि आप विद्यार्थी परिषद् को हलके में मत लो वरना आपकी कुर्सी जाते टाइम नहीं लगेगा।
जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University Gwalior)का कल शनिवार को दीक्षांत समारोह है। विश्व विद्यालय प्रबंधन आज उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा रहा, कुलपति प्रोफ़ेसर अविनाश तिवारी तय की गई जिम्मेदारियां की समीक्षा कर रहे थे और कार्यक्रम के मिनिट्स देख रहे थे।
ये भी पढ़ें – बालाघाट: हेडमास्टर से ही नहीं सुलझा गणित का सवाल, क्या होगा बच्चों के भविष्य का हाल
इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कुछ छात्र नेता कुलपति के सामने पहुँच गए हुए तेज आवाज में उनसे बात करने लगे। ABVP नेता किसी बात पर इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने कुलपति जैसे उच्च पद की मर्यादा को ताक पर रखते हुए कुलपति को धमकाते हुए कहा कि आप यहाँ गुंडागर्दी कर रहे हो , विद्यार्थी परिषद् को आप हलके में मत लो वरना आपकी कुर्सी जाते टाइम नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें – “KBC” कंटस्टेंट ने सबके सामने उतारी शर्ट, मनाया जश्न, अमिताभ बच्चन रह गए दंग
बताया जा रहा है कि ABVP से जुड़े छात्र नेता लॉ डिपार्टमेंट में अपनी कोई बैठक करने की अनुमति मांग रहे थे जिसे विभागाध्यक्ष ने मना कर दिया। इससे छात्र नाराज हो गए। उसके बाद पांच छात्र नेता कुलपति से बात करने गए तो गार्ड ने उन्हें रोक दिया क्योंकि कुलपति दीक्षांत समारोह की तैयारियों की बैठक ले रहे थे। इससे छात्र नेता भड़क गए।
ये भी पढ़ें – पितृ पक्ष में पूर्वजों को करें याद, IRCTC की मदद से कीजिये पिंड दान
इस घटनाक्रम के बाद ABVP छात्र नेता इकट्ठे होकर कुलपति के पास पहुँच गए। उन्होंने कहा कि हमें आपको फोन किये मैसेज किये लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिया ऊपर से आप गुंडागर्दी करोगे, अभद्रता करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् 5 लोगों के साथ प्रदर्शन नहीं करती आप विद्यार्थी परिषद् को हलके में मत लो वरना आपकी कुर्सी जाते देर नहीं लगेगी।
छात्र इतने उत्तेजित थे कि अभद्रता करने वाले गार्ड को तत्काल हटाने की मांग पर अड़ गए और कुलपति से अभद्रता करने लगे। कुलपति ने कहा कि गुस्सा क्यों होते हो , दीक्षांत समारोह आपका ही है, हम गार्ड पर एक्शन ले रहे हैं। लेकिन छात्र नेता इस बात पर अड़े रहे कि या तो हमें बैठक करने की परमिशन दो नहीं तो लिखकर दो। फिर हम कल बताएँगे।