पिछले साल ट्रांसफर किये गए अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल रिलीव करें, आदेश जारी 

mp government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त ने नगरीय प्रशासन विभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों और नगर निगमों के आयुक्तों को आदेश जारी किया है कि 01 अप्रैल 2020 के बाद से ट्रांसफर (Transfer) किये गए तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त (Relieved) करने के निर्देश दिए हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव (Nikunj Kumar Shrivastav) के हस्ताक्षर से जारी आदेश में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर, चम्बल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के नगरीय प्रशासन विभाग के  संभागीय संयुक्त संचालक, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्रियों  और  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सतना, सिंगरौली, कटनी, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, देवास, सागर, छिंदवाड़ा और मुरैना नगर निगमों के आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि शासन स्तर पर समय समय पर उनका विभाग प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से और प्रदेश के नगरीय निकायों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु तकनीकी अमले का ट्रांसफर (Transfer)करता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....