जबलपुर, संदीप कुमार। उपनगरीय क्षेत्र रांझी में तेंदुए (Leopard) की दहशत से हड़कंप मच गया है,लाखो लोगों की आबादी वाले रांझी के जल शोधन संयंत्र के पास स्थानीय लोगों ने बीती रात को तेंदुआ (Leopard) देखा है और उसके देखने के बाद से तमाम स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इधर स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद से वन विभाग अलर्ट हो गया है।
छलांग लगाकर भागते हुए दिखा तेंदुआ
रांझी निवासी अशोक कुमार ने वन विभाग को बताया कि बीती रात जब वह जल शोधन संयंत्र के पास घूम रहा था तब उसने झाड़ियों के पास किसी जानवर की आहट देखी और फिर जब वह थोड़ा सा नजदीक गया तो देखा कि तेंदुआ (Leopard) छलांग लगाकर जल शोधन संयंत्र की तरफ भाग रहा है जिससे वो डर गया और पड़ोस में आकर पूरी घटना बताई।
ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: आम आदमी को बड़ा झटका, कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
वन विभाग ने किया घटना से इनकार
रांझी के जल शोधन संयंत्र के पास तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी लोगों ने वन कर्मियों को दी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। डीएफओ अंजना सुचिता टिर्की ने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई सूचना नहीं आई है फिर भी एहतियात के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और तेंदुए (Leopard) की तलाश की जा रही है।