Jabalpur News : रिहायशी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, फैली दशहत, वन विभाग अलर्ट

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  उपनगरीय क्षेत्र रांझी में तेंदुए (Leopard) की दहशत से हड़कंप मच गया है,लाखो लोगों की आबादी वाले रांझी के जल शोधन संयंत्र के पास स्थानीय लोगों ने बीती रात को तेंदुआ (Leopard) देखा है और उसके देखने के बाद से तमाम स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।  इधर स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद से वन विभाग अलर्ट हो गया है।

छलांग लगाकर भागते हुए दिखा तेंदुआ

रांझी निवासी अशोक कुमार ने वन विभाग को बताया कि बीती रात जब वह जल शोधन संयंत्र के पास घूम रहा था तब उसने झाड़ियों के पास किसी जानवर की आहट देखी और फिर जब वह थोड़ा सा नजदीक गया तो देखा कि तेंदुआ (Leopard) छलांग लगाकर जल शोधन संयंत्र की तरफ भाग रहा है जिससे वो डर गया और पड़ोस में आकर पूरी घटना बताई।

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: आम आदमी को बड़ा झटका, कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

वन विभाग ने किया घटना से इनकार

रांझी के जल शोधन संयंत्र के पास तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी लोगों ने वन कर्मियों को दी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। डीएफओ अंजना सुचिता टिर्की ने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई सूचना नहीं आई है फिर भी एहतियात के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और तेंदुए (Leopard)  की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें – पुलिस ने कार से पकड़ी 70 पेटी अवैध शराब, आबकारी अमला हो रहा नाकाम


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News