जबलपुर : ब्लैक में बेच रहे थे रेमडेसिवीर इंजेक्शन, दो डॉक्टर सहित 5 लोग गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। इस कोरोना (Corona) जैसी इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की जरूरत है तो इस समय कुछ लोग अपने फायदे के लिए इंजेक्शन की कालाबजारी में लगे हुए है, हाल ही में कोरोना के हब बन चुके भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में इंजेक्शन चोरी और कालाबाजारी के कई मामले सामने आये थे, और अब जबलपुर (Jabalpur) में एसटीएफ (STF) ने आज मुखबिर की सूचना पर दो डॉक्टर सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है,एसटीएफ पुलिस ने आरोपियो के पास से 4 इंजेक्शन-6 मोबाईल और एक कार भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें…रेमडेसिवीर इंजेक्शन चुराकर बेचने वाला अस्पतालकर्मी पुलिस की गिरफ्त में, जांच जारी

ग्राहक बनकर पहुँची पुलिस
जबलपुर एसटीएफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेकर जीसीएफ के पास खड़े हुए है और ग्राहक की तलाश कर रहे है, यह सूचना जैसे ही एसटीएफ को मिली तो एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया जहाँ इंजेक्शन बेचते हुए दो युवक सुधीर और राहुल को गिरफ्तार किया, दोनो युवको से एसटीएफ ने 2 इंजेक्शन भी बरामद किए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur