हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के मामलें में कई बड़े ख़ुलासे, आखिर कैसे कटनी से मिला गन और विस्फोटक का लाइसेंस

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के पास विदेशी सहित इंडिया मेड गन व अन्य  हथियारों  का जखीरा मिलने से पुलिस विभाग भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। जांच में यह पता चला है कि अब्दुल रज्जाक के पास जिस गन का लाइसेंस था, वह जबलपुर से नहीं बल्कि कटनी से मिला था। जिसके बाद भोपाल में उच्च पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस बात का पता लगाने में लग गये हैं कि अब्दुल रज्जाक पर किस अधिकारी की मेहरबानी हो रही थी, जबकि रज्जाक पर 2012 में भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लग चुका है।

अपराजिता : दुनिया से जाते जाते दो लोगों को रोशनी दे गई 18 दिन की यह मासूम

गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के पहुंची पुलिस ने एक विदेशी सहित 5 राइफल, 10 कारतूस और 15 चाकू बरामद किया है। आरोपी शहबाज गैंगस्टर का भतीजा है। शहबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब्दुल रज्जाक के घर शुक्रवार सुबह 5 बजे पहुंची और उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब घर की सर्चिंग की तो ये हथियार बरामद किए गए। मामले में पुलिस ने अब्दुल रज्जाक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रज्जाक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का वारंट भी एसपी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने जारी किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur