Road Accident : MP में टैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत, कई घायल, CM ने जताया दुख

Pooja Khodani
Published on -
road accident

झाबुआ, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले (Jhabua Road Accident) में आज रविवार शिक्षक दिवस के मौके पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे है और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।वही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हादसे पर दुख जताया है।

MP Weather : 24 घंटे बाद लगेगी झमाझम की झड़ी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना इलाके के धतुरिया-लाबरिया मार्ग पर हुआ है, यहां एक ट्रैक्टर ट्राली संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण माही नदी में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा थे, इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट गई और सभी लोग पाडलवा घाटी के रहने वाले बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस (Jhabua Police) मौके पर पहुंची और  गंभीर घायलों को संजीवनी 108 की सहायता से पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

खुशखबरी: कर्मचारियों के डीए में 5% वृद्धि, सीएम ने की घोषणा, इतना होगा सैलरी में इजाफा

इस दर्दनाक हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि झाबुआ के पेटलावद में ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News