प्रभारी मंत्री बोले – हमने ग्वालियर को अनलॉक किया है, अब कोरोना को लॉक करना हैं

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले का प्रभारी मंत्री के बाद पहली बार दौरे पर आये प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने कहा है कि कोरोना (Corona) का संकट अभी टला नहीं है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave)  की चुनौती हम सबके सामने है। इसलिए पुख्ता रणनीति के तहत और तेजी के साथ सभी इंतजाम किए जाएं। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कोरोना संकट के दौरान सरकारी अस्पातलों के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। हमारे प्रयास ऐसे हों कि यह विश्वास और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि अभी हमने ग्वालियर को अनलॉक किया है लेकिन अब कोरोना को लॉक करना है। जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों की इस संयुक्त बैठक में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह व सांसद विवेक नारयण शेजवलकर भी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिये ग्वालियर में हुए काम के लिए जिले की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और बधाई दी। साथ ही कहा कि कोरोना के आगामी संकट से निपटने के लिये कोई भी कार्य कागज पर न रह जाए। उसके नतीजे सामने दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माणाधीन सभी ऑक्सीजन प्लांट हर हाल में दो माह के अंदर पुरे हो जाएं। साथ ही कहा की सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी प्राथमिकता के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जाएं। श्री सिलावट ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाएं भी बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि सरकारी अस्पतालों में मानव संसाधन की पूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करें। वे सांसद, जिले के मंत्रिगण एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मानव संसाधन की पूर्ति के लिये स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों के साथ भोपाल में बैठक करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस संबंध में आग्रह किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – नागरिक उड्डयन मंत्री Scindia ने पूरी की कांग्रेस नेता की मांग, कहा – हम दृढ़ संकल्पित

कलेक्टर ने तीसरी लहर से निपटने की बताई तैयारी 

बैठक में मौजूद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिये जिले में 2 हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के अस्पतालों में लगभग 6 हजार बैड की उपलब्धता का इंतजाम कर लिया गया है। जिसे जरूरत पड़ने पर आसानी से 8 हजार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अलावा 53 नर्सिंग कॉलेज में भी ऑक्सीजन व स्टाफ सहित बैड की व्यवस्था कराई जा रही है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले के सरकारी अस्पतालों में 9 ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन हैं, इनमें से कुछ पूर्ण हो चुके हैं शेष दो माह के भीतर पूर्ण हो जायेंगे। जिले में 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भण्डारण की क्षमता विकसित कर ली गई है। ऑक्सीजन प्लांट के अलावा 2200 सिलेण्डर वर्तमान में उपलब्ध हैं और एक हजार का इंतजाम किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिये बनाई गई जिले की रणनीति पर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया।

 ये भी पढ़ें – अवैध उत्खनन पर मंत्री ओपीएस भदौरिया का गोविन्द सिंह पर पलटवार, कही ये बड़ी बात 

जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री के सामने रखे सुझाव  

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीण अंचल के हर विधानसभा क्षेत्र के कम से कम एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सी टी स्कैन मशीन की व्यवस्था करने का सुझाव रखा। साथ ही ग्रामीण अस्पतालों में रिक्त पदों की जल्द पूर्ति कराने की बात कही। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने तात्कालिक रूप से अनुबंध के आधार पर मानव संसाधन का इंतजाम, डबरा के अस्पताल में 15 अगस्त तक आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट चालू कराने पर बल दिया। साथ ही कहा यहां के अस्पताल भवन का निर्माण भी जल्द पूर्ण कराया जाए। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सुझाव दिया कि मेडिकल कॉलेज में ऑटोनोमस बॉडी के जरिए और जिला चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों में शासन स्तर से पदों की पूर्ति के लिये जल्द से जल्द प्रयास किए जाएं। श्री मिश्रा ने कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर्स की सलाह और अटेण्डर्स के ब्रीफिंग की व्यवस्था करने का सुझाव रखा।

ये भी पढ़ें – पंजाब में निकला बीच का रास्ता, अमरिंदर होंगे CM, Sidhu को मिलेगा ये महत्वपूर्ण पद

पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा अस्पताल के उन्नयन और आईसीयू व्यवस्था मजबूत करने की सलाह दी। जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने मोहना में प्रसूति सुविधाएँ मुकम्मल करने का सुझाव रखा। पूर्व विधायक  रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर जिले के लिए वैक्सीन डोज बढ़ाने का सुझाव रखा। पूर्व विधायक मदन  कुशवाह ने जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन चालू कराने, जिला चिकित्सालय में 20 बैड का आईसीयू जल्द शुरू करने, बेहट अस्पताल भवन का निर्माण शुरू करने और हस्तिनापुर में एम्बूलेंस की व्यवस्था करने का सुझाव रखा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इनमें से अधिकांश काम हो चुके हैं। पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर ने बेरजा में एम्बूलेंस का इंतजाम करने और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने जिला चिकित्सालय को 300 बिस्तर के अस्पताल और ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में करने का सुझाव दिया।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने निजी अस्पतालों द्वारा आम जनता को दिए जा रहे भारी-भरकम बिलों पर अंकुश और ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा ने डबरा सामुदायिक केन्द्र में प्रसूति रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था करने की मांग रखी।  मोहन सिंह राठौर ने डबरा व मोहना में 50 बिस्तर के अस्पताल की व्यवस्था करने का सुझाव रखा। डबरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये  वीरेन्द्र जैन ने भी उपयोगी सुझाव दिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News