पन्ना में गरीब किसान को मिला 11.88 कैरेट का हीरा, बेचकर शुरू करेगा व्यवसाय

Published on -

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। पन्ना जिले में एक गरीब किसान के सरकारी पट्टे से 11.88 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। यह हीरा उथली खदान की खुदाई में मिला है। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह बेशकीमती हीरा मिला है जो कि प्रताप सिंह यादव ने पाया है।

यह भी पढ़ें – जबलपुर के शक्ति भवन में आज मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का मंथन शुरू हुआ

प्रताप सिंह यादव एक किसान हैं और साथ ही मजदूरी भी करते हैं। यह हीरा उज्जवल किस्म का है जिसकी बाजार में अत्यधिक कीमत है। अधिकारी पटेल ने आगे बताया कि इस हीरे को नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी से मिलने वाली रकम का 12% रॉयल्टी काटी जाएगी। उसके बाद बचे अमाउंट को यादव को दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – परिवार में अगर पहले से है किसी को कैंसर तो इन फूड्स से दूरी बना लेना बहुत जरूरी है

इस हीरे की कीमत लगभग ₹50 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। वही किसान यादव ने बताया कि मैं एक छोटा अदना सा गरीब आदमी हूं और मेरी एक कृषि की छोटी सी भूमि है, साथ ही मैं मजदूरी भी करता हूं। मैं पिछले 3 महीने से इस खदान को खोद रहा था और आज भगवान ने मुझे मेहनत के फल स्वरुप या हीरा दे दिया है। हीरा मिलने के बाद मैंने ऐसे कार्यालय में जमा करा दिया है।

यह भी पढ़ें – Maruti Car को लेकर आ रही बुरी खबर, खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर

अधिकारी ने पूरी प्रोसेस मुझे बता दी है। अब नीलामी से आने वाली रकम का इस्तेमाल वह अपना व्यवसाय खड़ा करने और बच्चों की शिक्षा में करेंगे। कुछ समय पूर्व भी एक मजदूर को गुलाबी हीरा मिला था। जिसकी कीमत बहुत अधिक थी। उसे भी नीलामी में बेचने के बाद रॉयल्टी निकलकर बचे पैसे मजदूर को दे दिया गया था।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News