शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मप्र (MP) की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) को शिवपुरी में कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले का प्रभारी बनाया गया है। मंत्री यशोधर ने गूगल मीट के माध्यम से शनिवार को शिवपुरी जिले की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में कोविड नियंत्रण और बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के संबंध में निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें…शिवपुरी में कोरोना गाइडलाइन्स की अनदेखी, बैंक में उमड़ रही भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार -तार
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं की अभी डोर-टू-डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना अभियान-2 के तहत टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम मेडिकल किट साथ में रखें और किसी को आवश्यकता होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया जाये। मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि जिले में आवश्यकता को देखते हुए आरटीपीसीआर मशीन की मांग और एंटीजन टेस्ट किट की क्षमता भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति कोविड टेस्ट करा रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन (Home quarantine) में रहें। वही जिला चिकित्सालय में संसाधन के संबंध में निर्देश दिए हैं कि अस्थाई तौर पर पैरामेडिकल स्टाफ और होम्योपैथिक चिकित्सकों को रखें। उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा भी 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे ताकि आवश्यकता होने पर मरीजों का तत्काल उपचार हो सके। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड की स्थिति एवं कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी।