MP की बेटी ने बुल्गारिया में मंगोलियन को पछाड़कर जीता ब्रॉन्ज, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। बुल्गारिया के सोफ़िया शहर में हुई विश्व जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में उज्जैन (ujjain) की रेसलर ने अपना परचम फहराया है। उज्जैन की ‘प्रियांशी प्रजापत’ ने मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं यह कांस्य पदक 50 किग्रा भार वर्ग में मिला है। प्रियांशी प्रजापत ने कांस्य पदक जीतकर अपने शहर प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़े…Monkeypox को ठीक करेगी दवाई! Tecovirimat होगा मंकीपॉक्स के लक्षणों के लिए प्रभावी, अमेरिका का दावा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”