भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान ( vaccination maha abhiyan) के लिए प्रसिद्द गायक कैलाश खेर (kailash kher) ने भी अपील की है। उन्होंने ट्विटर हैंडिल पर अपील शेयर करते हुए मध्यप्रदेश को कोरोना फ्री (corona free) करने की अपील की है।
मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के मंत्री , अधिकारी, कर्मचारी सभी से इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाने की अपील की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने प्रदेश के ऐसे लोगों से भी अपील की है जिन्होंने वैक्सीन (vaccine) नहीं लगवाई है या दूसरा डोज नहीं लगवाया है।
ये भी पढ़ें – वैक्सीनेशन महाअभियान में एक लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन, मिलेंगे आकर्षक उपहार
मध्यप्रदेश में #MPVaccinationMahaAbhiyan2 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा। अभियान के तहत कोविड-19 टीके का प्रथम डोज एवं नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जायेगा।कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय #SwasthBharat pic.twitter.com/zn0MXKnj3y
— Kailash Kher ( मोदी का परिवार ) (@Kailashkher) August 24, 2021
ये भी पढ़ें – MP News: BJP विधायक की CM Shivraj से बड़ी मांग, युवाओं को मिलेगा फायदा
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश खेर को मध्यप्रदेश के वैक्सीनेशन से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया है।
#MPVaccinationMahaAbhiyan2 से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद @Kailashkher जी!
आपकी अपील से निश्चित रूप से अधिक से अधिक नागरिक टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित होंगे। https://t.co/JXmBRykJmC
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 24, 2021