सीबीएसई बोर्ड 12 वीं के परिणाम जारी, फिर लड़कियों ने मारी बाजी, अब तक का सबसे शानदार रिजल्ट

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है, सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था।  12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया है। 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए ।

MP Weather Alert: 4 सिस्टम एक्टिव, मप्र के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इस वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों का रिजल्ट 99.67 फीसदी, जबकि लड़कों का रिजल्ट 99.13 फीसदी रहा है। यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज 0.54 बेहतर रहा है। देश में सीबीएसई से संबद्ध 14,088 स्कूलों ने आज सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट प्राप्त किए हैं। जबकि पिछले साल स्कूलों की संख्या 13,108 थी। वही सीबीएसई की कक्षा 12 के 65,184 से अधिक उम्मीदवारों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। देश में इस साल  12वीं की परीक्षा के लिए 14,30,188 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से रेगुलर के छात्रों की संख्या 13,04,561 जिनका रिजल्ट जारी हुआ है। पास होने वाले छात्रों की संख्या 12,96,318 है। सीबीएसई के लगभग 1,060 नए स्कूलों का सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट अभी भी प्रक्रिया में है क्योंकि इनके पास कोई रिफरेंस ईयर नहीं था , इसलिए उम्मीदवारों की सुविधा देखते हुए इन स्कूलों के परिणाम भी एक सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे। वही सीबीएसई की कक्षा 12 के 65,184 से अधिक उम्मीदवारों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur