2024 के चुनावों पर मंथन के लिए राजस्थान में चिंतन करेगी कांग्रेस, तारीखों की घोषणा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रशांत किशोर के पार्टी में एंट्री करने से इंकार के बाद अब एक बार फिर नये सिरे से रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इसके लिए राजस्थान को चुना है। कांग्रेस (Congress) अगले महीने उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर लगाएगी जिसकी तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

AICC के राष्ट्रीय महा सचिव के सी वेणुगोपाल ने एक पत्र दो दिन पूर्व इस विषय में जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों 13 मार्च को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में आये प्रस्ताव के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तय किया है कि तीन दिवसीय “नव संकल्प, चिंतन शिविर” (Congress Nav Sankalp Chintan Shivir) 13 , 14 और 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....