Train से जाने का बना रहे प्लान तो जान लें, अग्निपथ (agnipath) को लेकर रेलवे ने रद्द की 529 ट्रेनें

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने और आर्मी में भर्ती करते हेतु लाई गई अग्निपथ योजना का देश जे कईं शहरों में विरोध किया जा रहा है। कल कांग्रेस द्वारा भी इसके विरोध में जंतर-मंतर पर धरना दिया गया था। अब प्रदर्शनकारियों द्वारा भारत बंद के आह्वान के कारण, रेलवे मंत्रालय ने 529 ट्रेनें सोमवार को रद्द कर दी।

यह भी पढ़े – Agnipath Protest : भारत बंद आह्वान को लेकर Gwalior रेलवे स्टेशन पर RPF – GRP की पैनी नजर

मंत्रालय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें भी फिलहाल आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। रेलवे ने बताया कि कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है।

यह भी पढ़े – Agnipath: प्रदर्शनकारी युवक ने रोते हुए कह दी इतनी बड़ी बात कि अधिकारी ने लगा लिया गले

आपको बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कईं जगहों पर नारेबाज़ी की जा रही है और कुछ जगहों पर तो प्रदर्शन उग्र भी हो गया। यहां तक कि ट्रेनों में आग भी लगा दी गई। इन्हीं हालातो को देखते हुए हिंसक घटनाओं को टालने के लिए रेलवे ने ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News