अब नहीं चलेगी ओला ड्राइवर की मनमानी, एक क्लिक पर मिलेगी कैब, आप ही की मर्जी से होगी कैंसिल

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अपनी राइड को कुछ आसान बनाने के लिए ओला ने नए कस्टमर फ्रेंडली फीचर शुरू किए हैं। जिसके तहत अब ओला के कस्टमर्स के लिए राइड बुक करना तो आसान होगा ही, उन्हें बार-बार कैब बुक करने के झंझटों से भी छुटकारा मिलेगा। ओला ने कुछ ऐसे फीचर शुरू किए हैं, जिसके एक ही क्लिक में कस्टमर्स कैब भी बुक करा सकेंगे और कैब ड्राइवर उनसे ज्यादा सवाल जवाब भी नहीं कर सकेंगे। पेमेंट और लोकेशन पर अब ड्राइवर्स ज्यादा बहस भी नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़े…crypto currency: क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट कर सकेंगे टेलीग्राम यूजर्स, ऐसा है नया फीचर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”