‘विवादों में चल रहे है Rahul Gandhi, विदेशों में भारत की छवि को कर रहे खराब’, BJP का पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें विवादों की आंधी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं।
Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें विवादों को आंधी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं। विदेशी दोस्त, विदेशी एजेंसी या फिर विदशी चैनल हो किसी का भी दुरुपयोग करके भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विदेशी जमीन से राहुल ने भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है
#WATCH | "…Rahul Gandhi has taken contract to defame India from foreign land. His language, thoughts & work style are suspicious. He has done it again & again…when jawans were martyred, he said, a few people killed in car bomb explosion..," says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/YBW8aiz3cG
— ANI (@ANI) March 6, 2023
संबंधित खबरें -
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने उठाए सवाल
वहीं, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत की तस्वीर को जो गलत तरीके से पेश किया है। स्पष्ट है कि वह किसी अन्य देश के लिए एजेंडा चला रहा हैं। मैं आगामी सत्र में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, क्योंकि यह बार-बार हो रहा है।
Instigating & painting the wrong picture of India – it's very clear that he is an agenda carrier of some other country…I am seriously considering bringing a Privilege Motion (against Rahul Gandhi) in upcoming session as it has been happening again & again: BJP MP Vivek Thakur pic.twitter.com/8J4efT3yoA
— ANI (@ANI) March 6, 2023
राहुल गांधी ब्रिटेन की लंबी यात्रा पर हैं, रविवार को वो लंदन में थे. जहां उन्होंने, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा था राहुल गांधी ने कहा, वह अपनी आलोचनाओं से नहीं डरते हैं और यह साहस तथा कायरता और प्रेम तथा घृणा के बीच की लड़ाई है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत की सीमा के अंदर चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह ‘इनकार मोड’ में हैं। उन्होंने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के साथ बातचीत में कहा हम किसी को भी अपने क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश नहीं करने देते और हमें किसी का डराना-धमकाना मंजूर नहीं है। मगर हाल के वर्षो में चीनियों ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश किया और हमारे सैनिकों को मार डाला, लेकिन पीएम पूरी तरह इनकार कर रहे हैं। यही बड़ी समस्या है।