देश के ओलंपिक खिलाड़ी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि , प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

pm modi, pravasi bharatiya divas

दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारे खास मेहमान कोई और नही बल्कि टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी होंगे। और इसके लिए विशेष आमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर देश के सभी ओलंपिक टीमों को आमंत्रित करने का फैसला किया है।स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मौके पर देश के ओलंपिक टीमों को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनका जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है।

VIDEO- ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के हालात, सेना बुलाई, यहां देखें एक-एक जिले का अपडेट

इसके साथ ही सभी टीमों से प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को गुजरात के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।’ और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur