MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

नीमच: हनुमंतिया गांव में घर में घुसा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Reported by:Kamlesh Sarda|Edited by:Banshika Sharma
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को एक घर में विशालकाय अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
नीमच: हनुमंतिया गांव में घर में घुसा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

नीमच। जिले की जावद तहसील के हनुमंतिया गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के अंदर विशालकाय अजगर (इंडियन रॉक पाइथन) देखा गया। घर के मालिक बसंती लाल धाकड़ के परिवार ने जैसे ही सांप को देखा, उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घर के अंदर इतने बड़े सांप की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बिना देर किए तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।

वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने स्थिति का जायजा लिया और पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वनकर्मियों ने पेशेवर तरीके से अजगर को काबू में करने का प्रयास किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद टीम ने विशालकाय अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।

जंगल में छोड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ने के बाद उसे एक बोरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बाद में, वन विभाग की टीम ने उसे उसके प्राकृतिक आवास यानी पास के जंगल में छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद धाकड़ परिवार समेत सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लोगों ने वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई और तत्परता की जमकर सराहना की।

कमलेश सारडा की रिपोर्ट