नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
हम आपको बता दें कि टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोर रहे। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट किया। आउट होने से पहले रोहित को एक जीवनदान मिला था। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 28 गेंदों पर 45 रन जोड़े। नजरें जमा चुके सैमसन (18) रन बनाकर करुणारत्ने को अपना विकेट दे बैठे।
तीसरे विकेट के लिए अय्यर ने दीपक हुड्डा के सााथ मिलकर 38 रन जोड़े। लय में नजर आ रहे हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर बोल्ड हुए। अगले ही ओवर में श्रेयस ने छक्का लगाकर सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरी की। वेंकटेश अय्यर (5) रन बनाकर कुमारा की गेंद पर आउट हुए।
यह भी पढ़े…मंत्री जी बोले “किसानों के पास नहीं है जहर खाने के भी पैसे”
भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव और श्रीलंका की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। एक समय टीम का स्कोर 60/5 था, जिसके बाद दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 86 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नाबाद 74 रन बनाने वाले कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़े…240 भारतीय नागरिकों के साथ तीसरी फ्लाइट लौटी स्वदेश, चौथी हुई रवाना
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका टीम :- पथुम निसंका, दनुष्का गुणाथिलका, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानगे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, जेफ्री वांडरसे, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।
टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आवेश खान।