अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नए चेहरों को टीम में मिली जगह

Amit Sengar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंडिया टीम घोषित कर दी गई है। IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को इंडिया टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़े…Katni News : पिता ने अपनाने से किया इनकार, 8 वर्षीय बच्ची की CM शिवराज से गुहार- मेरी मां और मुझे जान का खतरा, मामाजी मदद कीजिए

आपको बता दें कि IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप को इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया गया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में लौट आएंगे। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़े…8 वर्षीय बच्ची की CM शिवराज से गुहार- पिता नहीं अपना रहे, मेरी मां और मुझे जान का खतरा, मामा जी मदद कीजिए..

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

यह भी पढ़े…MP: नगर निगम संचलित करेगा मेडिकल कॉलेज में रैन बसेरा, मरीजों को होगा लाभ, मिलेंगी अन्य कई सुविधा

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 16 जून को रवाना होगी। टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी और यह 19 जून तक खेली जाएगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है।

टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News