MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 से विराट कोहली बाहर? जानिए किन नामों को किया गया शामिल

Written by:Rishabh Namdev
विराट कोहली को क्रिकेट के हर फॉर्मेट का परफेक्ट खिलाड़ी माना जाता है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनका नाम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में लिया जाता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में विराट कोहली को शामिल नहीं कर अब नई बहस छेड़ दी है। हालांकि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में सचिन तेंदुलकर को जगह दी है।
टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 से विराट कोहली बाहर? जानिए किन नामों को किया गया शामिल

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उन्हें अब भी सबसे सफल खिलाड़ियों में गिना जाता है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। विराट के संन्यास लेने के बाद बड़े-बड़े दिग्गजों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में आगे ना देख पाने का दुख भी जताया था। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी भी की और बतौर कप्तान विदेश में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को जगह नहीं दी है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने न सिर्फ विराट कोहली बल्कि “फैब फोर” में आने वाले सभी चार बल्लेबाज यानी स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन को भी शामिल नहीं किया है।

हाशिम अमला ने अपनी टीम में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। साथ ही बतौर ओपनर टीम में ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन को चुना है। चलिए जानते हैं कि हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

दरअसल, हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ 11 में मैथ्यू हेडन को अपने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर चुना है, जबकि उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के सफल टेस्ट बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक ग्रीम स्मिथ को शामिल किया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ को नंबर तीन पर रखा है। बता दें कि राहुल द्रविड़ को “द वॉल” भी कहा जाता था क्योंकि उनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को पसीना आ जाता था। वहीं चौथे खिलाड़ी के रूप में रिकी पोंटिंग को जगह दी है। पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 13378 रन बनाए, जबकि राहुल द्रविड़ ने भी 13288 रन बनाए।

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को दी जगह

पांचवें बल्लेबाज के रूप में हाशिम अमला ने जैक्स कैलिस को जगह दी है। बल्लेबाजी में उन्होंने 13200 से अधिक रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में भी 292 विकेट हासिल किए। वैसे उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी कहा जाता है। बता दें कि हाशिम अमला ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक भी निकले। जबकि ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

हाशिम अमला की सर्वश्रेष्ठ इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर एबी डिविलियर्स को रखा गया है, जबकि स्पिन गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी में उन्होंने डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है।

हाशिम अमला की टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11:

मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा।