उत्तर प्रदेश : बारातियों को रसमलाई नहीं मिली तो बिना दुल्हन के लौटी बारात

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नाराज फूफा जी की कहानियां या अंतिम समय में दहेज की मांग को लेकर रिश्ता टूटने की खबर आपने बहुत बार पढ़ी ही होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक बारात बिना दुल्हन के सिर्फ इसलिए वापस लौट गई क्योंकि कुछ शराबी बारातियो की रसमलाई की डिमांड पूरी नहीं हो सकी।

बता दे, सम्भल जिले के एक गांव में अपनी बेटी के विवाह को लेकर पूरा परिवार खुश था, जहां नाच-गाने के साथ-साथ खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम था। दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए और लाल जोड़े में अपने खास दिन की तैयारी कर रही थी। इस दौरान बारात भी तय समय पर पहुंची। लड़की पक्ष ने बारातियों का जोरदार स्वागत भी किया।

ये भी पढ़े … महापौर पद के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी विभा पटेल और मालती, ट्रैफिक होगा डायवर्ट

लेकिन इस दौरान शादी में आए दूल्हे के कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने शराब पी रखी थी और इस बीच वह नशे रसमलाई की डिमांड करने लगे, जब उनकी यह डिमांड पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विवाद इतना बढ़ा दिया कि शादी ही टूट गई और लड़के वाले बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए। दुल्हन पक्ष ने जब चार लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो अगले दिन जा कर शादी हो सकी। यह घटना 15 जून बुधवार की बताई जा है।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News