नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित कराने की तैयारी में लगा हुआ है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है बस अब उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है। उम्मीदवार बोर्ड से किसी भी आधिकारिक पुष्टि के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in देखते रहें। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षाएं 27 अगस्त शुरू की जा सकती है। बोर्ड ने अभी तक कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, यूपीएमएसपी (UPMSP) दो शिफ्ट में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा, जहां 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8 बजे से शुरू होकर 11:15 बजे समाप्त होगी तो वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े … PM ने 9वीं बार फहराया लाल किले से तिरंगा, शास्त्री-अटल के नारे मे जुड़ा मोदी मंत्र”जय अनुसंधान”
व्यावहारिक विषयों के लिए यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बता दे, बोर्ड परीक्षा में कंपार्टमेंट पाने वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा अपने परिणाम में सुधार करने का यह मौका दिया जाता है। कम्पार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड भी यूपीएमएसपी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर समय दे जारी किए जाएंगे। संबंधित छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in को चेक करते रहें।