CAU Vacancy 2022 : केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मीडिया फेलोशिप के पदों पर निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University) ने Media Fellow के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। और 10 जनवरी 2022 लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) की आधिकारिक वेबसाइट https://cau.ac.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है और अप्लाई कर सकते है।

यह भी पढ़े… Asteroid Alert : धरती के बेहद करीब से गुजरेगा इमारत के आकार का Asteroid

पदों के नाम एवं संख्या – 06 पद
मीडिया फेलो (प्रिंट) – 04
मीडिया फेलो (इलेक्ट्रॉनिक) – 02

योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़े… MP Fights Corona : मम्मी-पापा ध्यान रखना, “बच्चों को यही वैक्सीन लगनी है”

आयु सीमा – इस रोजगार में आयु सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – साक्षात्कार के दिन/तारीख/समय की सूचना उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए गए विवरण पर भेज दी जाएगी। साथ ही आई एंड पीओ/प्रमुख, पीआरएमएम सेल, सीएयू, मुख्यालय, इम्फाल को साक्षात्कार को रद्द/स्थगित करने का अधिकार है। बिना कोई कारण बताए।

यह भी पढ़े… कुछ ही देर में MP की जनता को संबोधित करेंगे CM Shivraj, करेंगे बड़ी घोषणा

आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को इस रोजगार के लिए आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News