ड्रग्स और नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कहा – लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा

धार, मो अल्ताफ़। धार (dhar) जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में चल रहे तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (chief minister shivraj singh) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स और नशे के खिलाफ आज मैंने निर्देश दिए है कि लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में लोर्कापण होने के लिए तैयार है। प्रदेश के लिए गर्व और आनंद के क्षण है। एक अदभूत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है जहां शिव लीला साकार हुई है। अवंतिका उत्सव मना रहे है।

यह भी पढ़े…World Post Day 2022: जानिए इतने साल पुराना है डाक का इतिहास


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”