ड्रग्स और नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कहा – लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा

Amit Sengar
Published on -

धार, मो अल्ताफ़। धार (dhar) जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में चल रहे तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (chief minister shivraj singh) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स और नशे के खिलाफ आज मैंने निर्देश दिए है कि लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में लोर्कापण होने के लिए तैयार है। प्रदेश के लिए गर्व और आनंद के क्षण है। एक अदभूत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है जहां शिव लीला साकार हुई है। अवंतिका उत्सव मना रहे है।

यह भी पढ़े…World Post Day 2022: जानिए इतने साल पुराना है डाक का इतिहास

मध्यप्रदेश में कोई गड़बड़ी करता है विशेषकर दुराचार के मामले में तो बुल्डोजर ही चलता है। हम ऐसे अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं किसी भी कीमत पर। और ड्रग्स और नशे के खिलाफ आज मैंने निर्देश दिए है लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। अवैध नशे के कारोबार की जड़ों पर प्रहार करेंगे क्योंकि ये जनता के लिए दुखदाई तो है ही और आने वाली पीढी को भी बर्बाद करने का काम करते है। इसलिए उनको छोडना नहीं है।

यह भी पढ़े…नीमच पुलिस ने छापामार की बड़ी कार्रवाही, एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में लोर्कापण होने के लिए तैयार है। मौसम भी सुहाना है। प्रदेश के लिए गर्व और आनंद के क्षण है। एक अद्भुत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है जहां शिव लीला साकार हुई है। अवंतिका उत्सव मना रहे है। प्रदेश हर्षित है, हर मंदिर में प्रदेशभर में तैयारी हो रही है कि बाबा महाकाल की कृपा बरसे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं बाबा के लोक को बाबा को ही समर्पित करने पधार रहे है। जहां तक मेरी फिलिंग की बात है तो मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। दोनों चीजें एक सीएम जनसेवा योजना के शिविर लग रहे है। कोई पात्र हितग्राही दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाएगा।

यह भी पढ़े…MP: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीज के पैर में आया फ्रैक्चर, प्लास्टर की जगह गत्ता लगाकर बांधी गई पट्टी

सरकार पंचायत और वार्ड में जा रही है जो पात्र हितग्राही है उनके आवेदन लेकर उनको योजना का लाभ देंगे। मैने टारगेट दिया है कि एक भी पात्र हितग्राही 31 अक्टूबर तक शेष नहीं रहना चाहिए। पात्र है तो स्वीकृति पत्र बने और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अभी तक 22 लाख लोग प्रदेश में पात्र निकले है। अभियान को 21 दिन हुए है और 23 दिन बाकी है। 1 नवंबर को मध्यप्रदेश दिवस है धूमधाम से मनाया जाएगा। 1 नवम्बर के दिन ही 22 लाख ये हितग्राही है और जितने जुडते है उनको स्वीकृति पत्र और योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, खाते में जल्द आएंगे 81000 तक रुपए, मंत्रालय ने दी नवीन जानकारी

धार के मांडव में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए जा रहे बाघ प्रिंट से जुड़ी गतिविधियों देखने के लिए पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ने साड़ियों को प्रिंट किया और बाघ प्रिंट समूह की माँ बहनों को समूह से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News