ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) के कम्पू थाना क्षेत्र का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या वाकई में कोई इंसान शैतान बन सकता है, किसी इंसान की ऊँगली मुंह से चबाकर अलग काटकर फेंक सकता है? मामले पुलिस के पास पहुँच गया है और पुलिस विवेचना कर रही है। घटना को कई दिन बीत गए लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
दरअसल ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र में गड्ढे वाला मोहल्ला (महाडिक की गोठ) में रहने वाले मोहित नरवारे का अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सचिन डागौर और उसके परिवार से विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते पिछले दिनों सचिन ने मोहित के बेटे की मारपीट कर दी , और जब मोहित बीच बचाव करने आये तो उसके हाथ की उंगलियां मुंह से चबा कर काट दी।
ये भी पढ़ें – राजस्थान में जातिगत भेदभाव का शिकार हुई छात्राएं, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कम्पू थाने में मोहित नरवारे ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसके मुताबिक 30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे उसका बेटा अभय घर के बाहर खड़ा था तभी रिश्तेदार सचिन डागौर आया और पुराने विवाद की बात को लेकर बेटे को गालियां देकर मारपीट करने लगा।
ये भी पढ़ें – एक ही टूर में लीजिये पुण्य लाभ, IRCTC के साथ जाइये अयोध्या, काशी और प्रयागराज
मोहित को शोर सुनाई दिया तो वो बेटे को बचाने बाहर दौरा और बीचबचाव करने लगा तो सचिन डागौर ने मोहित को पकड़कर उसके बाएं हाथ की उंगलिया मुंग में चबा ली और काट ली जिससे उसकी रिंग फिंगर (अनामिका) का नाख़ून और मांस का हिस्सा अलग हो गया और मिडिल फिंगर (बड़ी उंगली) में खून निकलने लगा। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने मामले को शांत कराया।
ये भी पढ़ें – मुरैना: ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर गुंडों ने कर दी प्रधान आरक्षक की पिटाई, यहाँ जानें पूरा मामला
मोहित नरवारे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गाली गलौज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।